हिटलर ने दूसरे वर्ल्ड वॉर में किया था इस टेलीफोन का इस्तेमाल, अब इतने में होगा नीलाम - World Media

Breaking

हिटलर ने दूसरे वर्ल्ड वॉर में किया था इस टेलीफोन का इस्तेमाल, अब इतने में होगा नीलाम

न्यूयार्क : एडोल्फ हिटलर के टेलीफोन से आप बात करना चाहते हैं तो यह आपके लिए यह उपलब्ध है। एक मैरीलैंड हाउस ने हिटलर के उस टेलीफोन को नीलामी के लिए रखा है जिससे वह दुनिया के बड़े-बड़े मुल्कों को धमकी दिया करता था।
कहा जाता है कि हिटलर द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस फोन को नरसंहार के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि युद्ध में हिटलर इसी फोन से अपने सैनिकों को लोगों को मौत के घाट उतारने का आदेश देता था।
गहरे लाल रंग के इस फोन पर हिटलर का नाम खुदा है। यह फोन बर्लिन में मौजूद हिटलर के बंकर से 1945 में सोवियत संघ के सैनिकों को मिला था। सैनिकों ने इसे बिट्रेन के ब्रिगेडियर सर राल्फ को सौंप दिया था।
इस फोन की नीलामी करा रहे नीलामी घर एलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन्स ने कहा है कि यह नीलामी मेरीलैंड की चेस्पीक सिटी में होगा और इसकी शुरुआती बोली एक लाख डॉलर होगी। नीलामी करा रहे अधिकारियों का अनुमान है कि सर राल्फ के बेटे की ओर से बेचे गए इस फोन की बोली 3 लाख डॉलर से अधिक भी लग सकती है।

Pages