Special Program MP Health Minister Narottam Mishra News World Channel
News Hindi Samachar India video breaking Viral Video Latest News Channel
#SpecialProgramMPHealthMinisterNarottamMishraNewsWorldChannelNews, #NewsWorld, #NewsInHindiSamachar,
#newshindi, #todaynews, #newsindia, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews,
नमस्कार हमारे खास कार्यक्रम कोरोना वारियर्स में आपका स्वागत हैं. इस कार्यक्रम में इसी समय हम आपको रुबरु करवाते हैं ऐसे योद्धाओं से जो लगातार कोरोना की जंग में दिन रात लगे हैं. हमारे डाक्टर्स, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी, नगर निगम, पालिका, परिषद से जुडा अमला, तमाम सामाजिक संगठन जो लोगों की मदद कर रहे हैं. सरकार अपने स्तर पर तमाम प्रयास कर रही है. आज हम अपने इस कार्यक्रम में एक ऐसे शख्स की बात करेंगे जिसने कोरोना की इस लडाई में दिन रात एक करके रखा है.
आज बात होगी प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री
डाक्टर नरोत्तम मिश्रा की. वैसे सामान्य तौर पर ये कहा जा
सकता है कि ये तो सरकार का और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों का कर्तव्य है. बिल्कुल
सही है. लेकिन
जब प्रयास हट के हो. लगातार पूरे प्रदेश पर गहरी नजर हो. 24
घंट काम करने का माद्दा हो तो व्यक्ति खास हो जाता
है. ऐसे
ही एक मंत्री के रुप में डाक्टर नरोत्तम मिश्रा पूरी तरह हालातों पर नजर गढायें
हुए है. मंत्री
मिश्रा आज बारिश के बीच भोपाल के जेपी अस्पताल पहुंच गये. उन्होने
फीवर क्लीनिक का औचक निरीक्षण करते हुए तमाम व्यवस्थाओं को जाना. सारी
व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा.
इससे पहले डाक्टर नरोत्तम मिश्रा चिरायु अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां से एक साथ 108 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए थे. उन्होने वहां के डायरेक्टर अजय गोयनका की हौसला अफजाई करते हुए स्टाफ को सम्मानित किया. स्वास्थ्य मंत्री होने के साथ वो सूबे के गृहमंत्री भी है. उन्हें पता है कि कैसे पुलिस के जवान और अधिकारी कोरोना संकट में जान की परवाह किये वगैर मुश्तैद हैं. कुछ दिन पहले दतिया में वो पुलिस जवानों के बीच पहुंच गये.सभी को उन्होंने सत्तू खिलाया और हौसला अफजाई की.
वहीं किसानों को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा पूरी
तरह जिम्मेदारी से उनके लिए तत्पर है. यही कारण है कि वो पूरी
विश्वनीयता के साथ कहते हैं कि किसानों का 1 करोड
मैट्रिक टन से ज्यादा गेंहू सरकार ने किसानों का अभी तक खरीदा है. 96 फीसदी गेहूं गोदामों में पहुंच चुका है.हो रही बारिश
से किसानों को चिन्ता करने की बात नहीं है. गेहूं खरीदकर उनका पैसा खातों में पहुंच
चुका है. निसर्ग को लेकर भी उन्होंने कहा कि हर हालातों से निपटने के लिए उनकी
सरकार तैयार है. कुल मिलाकर डाक्टर नरोत्तम मिश्रा जिस नाम से जाने जाते
हैं. यानि की संकट मोचक उन्हें कहा जाता है..चाहे पार्टी का हो या सरकार का हर जगह
वो खरे उतरते हैं.कोरोना काल में भी वो एक बेहतरीन पारी लगातार खेल रहे हैं.
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं
सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका
सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
7909998000
Instagram:
https://www.instagram.com/newsworldhindi/