नाना के घर घूमने गए युवक की धारदार हथियार से की हत्या - World Media

Breaking

नाना के घर घूमने गए युवक की धारदार हथियार से की हत्या

नाना के घर घूमने गए युवक की धारदार हथियार से की हत्या

#The young man who went to visit Nana's house was murdered with a sharp weapon

जबलपुर। अपने नाना के घर घूमने गए एक युवक की गांव के ही दो लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी, मृतक का नाम कृष्णकांत था जो कि थाना बेलखेड़ा के भैरव घाट का रहने वाला था। मृतक कृष्णकांत शनिवार की दोपहर को शादी समारोह में शामिल होने अपने नाना के घर कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी गया हुआ था। बताया जा रहा है कि गांव में ही रहने वाले दो अज्ञात लड़कों से उसका विवाद हुआ था और इसी विवाद पर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद पाटन पोस्टमार्टम के पास मृतक के परिवार वालों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस को जानकारी है कि किसने कृष्णकांत की हत्या की है बावजूद इसके पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। हालांकि मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की समझाईश के बाद समझा परिवार वाले पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय कृष्णकांत शनिवार की दोपहर को अपने नाना के घर कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी गया हुआ था रात को किसी बात को लेकर गांव में ही रहने वाले दो लड़कों के साथ उसका विवाद हुआ जिसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। मृतक का शव गांव के बाहर पुल के नीचे मिला है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की पतासाजी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा, हालांकि विवाद की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है

#khushitimes, #jabalpur
#khushitimes, #jabalpur, #crime,

Pages