बेमौसम बारिश का तांडव छत गिरी माँ और बच्चो पर, पढ़िए पूरी खबर - World Media

Breaking

बेमौसम बारिश का तांडव छत गिरी माँ और बच्चो पर, पढ़िए पूरी खबर

#The orgy of unseasonal rains, the roof fell on the mother and children, read the full news

शहर में लगातार हो रही बेमौसम बारिश के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है वही व्यौहार बाग नेहरू नगर में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें कमरे में सो रहे तीनों बेटे सहित मां भी मलबे में दब गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला जिसमें वृद्ध महिला को सिर पर गंभीर चोट आई है वही महिला के तीनो बेटो को भी अंदरूनी शारीरिक चोट पहुंचने से उन्हें विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के बाद वापस घर भेज दिया। वही जानकारी देते हुए अनुजा श्रीवास्तव ने बताया कि सभी रात में सो रहे थे अचानक मकान की छत हम लोगों के ऊपर गिर गई, जिससे सभी मलबे में दब गए किसी तरह पड़ोसियों ने हमें बाहर निकाला । मलबे में पूरा गृहस्ती का सामान भी दब गया है मलबे में दबने से सारा सामान फ्रिज टीवी कूलर और अन्य गृहस्ती का सामान भी नष्ट हो गया है वही महिला ने नगर निगम में शिकायत कर मुआवज़े की गुहार लगाई है

#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #hindisamachaar,

Pages