24 घंटे में मादक पदार्थो को लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, किए 111 मामले कायम - World Media

Breaking

24 घंटे में मादक पदार्थो को लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, किए 111 मामले कायम

24 घंटे में मादक पदार्थो को लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, किए 111 मामले कायम

#In 24 hours, the police took major action regarding drugs, 111 cases were registered

जबलपुर : जबलपुर नशे के विरुद्ध चल रहे प्रदेश व्यापी अभियान में जबलपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है पुलिस ने लगभग 111 मामले दर्ज करते हुए नशीले पदार्थों बेचने वालों को गिरफ्तार किया है पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने लगभग 200 लीटर अंग्रेजी और कच्ची शराब बरामद की है इसके साथ ही कटंगी में एक युवक से लगभग आधा किलो गांजा भी बरामद किया है समर वर्मा ने बताया कि इसके साथ ही ओमती पुलिस ने भी एक युवक के पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा का कहना है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है जिसमें मात्र 24 घंटे के अंदर की अवैध रूप से नशे का सामान बेचने वालों पर कार्रवाई की गई जिसमें कुल 111 मामले दर्ज किए गए हैं।

जबलपुर  की  खबरे :

फंदे से लटकाकर बेटे को देख रहे थे माँ बाप फिर माँ बाप ने भी लगाई फ़ासी


रेलवे का सफाई कर्मचारी था छिपा हुआ शराब तस्क



#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,

Pages