सिलबट्टे से हमला कर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, पढ़िए पूरी खबर - World Media

Breaking

सिलबट्टे से हमला कर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, पढ़िए पूरी खबर

सिलबट्टे से हमला कर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, पढ़िए पूरी खबर

#Wife was killed by attacking with a whistle, read the full news

जबलपुर : जबलपुर में परिवारिक कलह के कारण सिलबट्टे से हमला कर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। वारदात के समय पति-पत्नी घर में अकेले थे और बच्चे ननिहाल गए हुए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूलत सोनपुर निवासी नंद किशोर विश्वकर्मा उम्र 39 साल धर्मकांटे में काम करता था। आरोपी नंद किशोर लगभग 15 दिन पहले संजीवनी नगर थाना अंतर्गत गंगा नगर स्थित राजुल सिटी में किराए से रहने आया था। आरोपी नंद किशोर के परिवार में पत्नी मृगतृष्णा तथा दो बच्चे थे। गुरुवार सुबह दंपती में घरेलू बात पर विवाद हो गया। विवाद के कारण और दोनों बच्चे अपने ननिहाल गए हुए थे इसी मौके का फायेदा उठाकर आरोपी नंद किशोर ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया 

आरोपी नंद किशोर (पति) ने घर में रखे सिलबट्टे से पत्नी के सिर पर तीन चार प्रहार कर दिए। सिर में गंभीर चोट आने के कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नंद किशोर मौके फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर देखा कि महिला की लाश फर्श पर पड़ी हुई है और चारो तरफ खून फैला हुआ है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नंद किशोर को अभिरक्षा में ले लिया है।

#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop, 

Pages