शादी में शामिल होने आए युवक की हुई हत्या, दुल्हे के भाई ने ही मारी चाकू, पढ़िए पूरी खबर
#The young man who came to attend the wedding was murdered, the groom's brother stabbed him, read the full news
जानकारी के अनुसार पनागर से रविवार की रात को बारात आई थी इसी बारात में निक्की भी आया हुआ था, मोहित और निक्की का पुराना विवाद भी चला रहा था। सोमवार सुबह तीन बजे शादी समारोह में अचानक ही निक्की और मोहित का विवाद हो गया और इसी विवाद के कारण निक्की ने मोहित पर चाकुओं से दनादन हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में परिवार वाले उसे लेकर इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मोहित और आरोपी निक्की आपस में रिश्तेदार है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची बेलबाग थाना पुलिस ने निक्की के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक निक्की आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पनागर थाने में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।