पति को छोड़ प्रेमी संग फुर्र हुई दो बच्चो की माँ, प्रेमी ने भी किया विश्वश्घात
#Leaving her husband, the mother of two children eloped with her lover, the lover also betrayed her
जबलपुर : अपने बीमार पति को मरता छोड़ प्रेमी के साथ महिला जबलपुर भाग आई और प्रेमी भी उसे किराए के मकान में लेकर पहुंचा गैस जलाई और सात फेरे लेते हुए सुहागरात मना डाली। कुछ समय के बाद प्रेमी से कथित पति बने युवक का जब मन भर गया, तो उसने भी महिला से बेवफ़ाई करते हुए पीछा छुड़ाने की बात कह डाली। महिला ने जब इसका विरोध किया तो कथित पति ने महिला के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, पति की मां, बहन ने घर से बाहर निकाल दिया।मदद करने में असमर्थता जता दी
परेशान महिला गुरुवार की रात तिलवारा थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की,पर पुलिस ने भी इस मामले में महिला की मदद करने में असमर्थता जता दी, महिला ने बताया कि वह कटनी की रहने वाली थी जिसे तिलवारा थाना स्थित भैरव नगर निवासी कृष्ण कुमार दुबे ने सब्जबाग दिखाए और पति से तलाक दिलवाकर जबलपुर ले आया और अपने साथ रखने लगा, महिला के साथ दो बच्चे भी थे, लेकिन अब कृष्ण कुमार को किसी और से प्यार हो गया है और वह उससे मुक्ति पाना चाहता है।
महिला का कहना है कि कृष्ण कुमार के कहने पर उसने अपने पति को धोखा दिया और अब कृष्ण कुमार ने उसके साथ विश्वासघात किया है, वही अब पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है। महिला आपने दोनों बच्चों के साथ जबलपुर में दर-दर भटक रही है।
#khushitimes, #jabalpur, #india, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,
महिला का कहना है कि कृष्ण कुमार के कहने पर उसने अपने पति को धोखा दिया और अब कृष्ण कुमार ने उसके साथ विश्वासघात किया है, वही अब पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है। महिला आपने दोनों बच्चों के साथ जबलपुर में दर-दर भटक रही है।