प्रियंका गाँधी भरेंगी मध्यप्रदेश में हुंकार, पढ़िए पूरी खबर - World Media

Breaking

प्रियंका गाँधी भरेंगी मध्यप्रदेश में हुंकार, पढ़िए पूरी खबर

प्रियंका गाँधी भरेंगी मध्यप्रदेश में हुंकार, पढ़िए पूरी खबर

#Priyanka Gandhi will roar in Madhya Pradesh, read full news

जबलपुर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर आ रही हैं. प्रियंका गांधी जबलपुर से कांग्रेस के इलेक्शन कैम्पेन की शुरुआत करेंगी. वो सबसे पहले सुबह 11 बजे नर्मदा पूजन करेंगी. मध्य प्रदेश में सत्ता की लड़ाई महिला वोटर्स के इर्द-गिर्द घूम रही है. लाडली बहना योजना के बहाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मास्टरस्ट्रोक मारा है अब उसी मास्टरस्ट्रोक का जवाब देने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को जबलपुर (Jabalpur) आ रही हैं .

इसके साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस का मेगा प्रचार अभियान भी 12 जून से शुरू होने जा रहा है. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर से कांग्रेस के इलेक्शन कैम्पेन की शुरुआत करेंगी प्रियंका गांधी जबलपुर में सबसे पहले सुबह 11 बजे नर्मदा पूजन करके मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए जीत का आशीर्वाद मांगेगी इसके बाद वो भंवरताल पार्क में गोंड रानी वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही आम सभा को संबोधित करेंगी

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी होंगे शामिल

आम सभा शहीद स्मारक ग्राउंड में रखी जा गई है. इसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ राज्य के तमाम आला नेता शामिल होंगे. दरअसल, शनिवार को जबलपुर में शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के लिए अपनी 1000 रुपये वाली स्कीम की पहली किस्त जारी करने के साथ यह घोषणा कर गए हैं कि, इसे बढ़ाकर 3000 रुपये महीना कर दिया जाएगा अब प्रियंका गांधी के सामने चुनौती है कि वह 15 सौ रुपए महीने वाली कांग्रेस की नारी सम्मान योजना से कैसे सीएम शिवराज के इस दांव को काउंटर कर पाएंगी

हिमाचल और कर्नाटक में मिला जीत का श्रेय

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में प्रियंका गांधी की पहल पर ही कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये महीना भत्ता देने की गारंटी देकर सत्ता हासिल की थी. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ने पार्टी के भीतर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के कद को और बढा दिया है. प्रियंका गांधी ने इन दोनों राज्यों में पार्टी के लिए स्टार कैंपेनर की भूमिका अदा की थी. दोनों राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए अब कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी प्रियंका गांधी से ही चुनावी शंखनाद कराने जा रही है. 12 जून को प्रियंका गांधी के जबलपुर में होने वाले कार्यक्रमों के लिए कांग्रेस ने जोरदार तैयारियां की हैं

राहुल ने भी की थी नर्मदा पूजा

इसमें कांग्रेस नेताओं ने पचास हजार से ज्यादा की भीड़ जुटने का दावा किया है. वहीं पूर्व वित्त मंत्री और विधायक तरुण भनोट का कहना है कि साल 2018 में जबलपुर में राहुल गांधी ने भी नर्मदा पूजन के साथ चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था, जिसके कारण महाकोशल इलाके में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था. प्रियंका गांधी भी जबलपुर में चुनावी शंखनाद नर्मदा पूजन के साथ कर रही हैं. प्रियंका गांधी के जबलपुर आने से ना केवल जिले की आठ विधानसभा सीटों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी, बल्कि महाकौशल इलाके की बाकी सीटों पर भी इसका अच्छा असर देखने को मिलेगा

सीएम शिवराज से पार पाना कांग्रेस के लिए चुनौती

वहीं नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि जबलपुर में प्रियंका गांधी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. महाकौशल की सभी 38 विधानसभा सीटों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे. इन सबके बीच मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मनीष गुप्ता कहते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में जनता को सम्मोहित करने का जादूई व्यक्तित्व है. शनिवार को उन्होंने फिर से एक मास्टरस्ट्रोक चल दिया. अब कांग्रेस को अपनी नारी सम्मान योजना के बारे में सोचना पड़ेगा, क्योंकि मामला 1500 के मुकाबले 3000 रुपये का हो गया है

3 घंटे रहेंगी शहर में रहेंगी प्रियंका गांधी

बता दें, प्रियंका गांधी 12 जून को सुबह 10:30 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद वो हेलीकॉप्टर से सुबह 10:45 बजे गौरी घाट पहुंचेगी. यहां प्रियंका गांधी नर्मदा पूजन में भाग लेंगी. गौरीघाट से प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से 11:15 बजे शहीद स्मारक मैदान के लिए प्रस्थान करेंगी. सुबह 11:30 बजे शहीद स्मारक मैदान में प्रियंका गांधी की आम सभा होगी. करीब डेढ़ घंटे कार्यक्रम स्थल पर बिताने के बाद प्रियंका गांधी दोपहर 1:35 बजे डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी

#khushitimes, #jabalpur, #latestnews,  #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop, 

Pages