पुलिसकर्मी बनकर होटलों में कर रहे थे छापेमारी, ब्लैकमेलिंग के नए तरीके का भांडाफोड़ - World Media

Breaking

पुलिसकर्मी बनकर होटलों में कर रहे थे छापेमारी, ब्लैकमेलिंग के नए तरीके का भांडाफोड़

पुलिसकर्मी बनकर होटलों में कर रहे थे छापेमारी, ब्लैकमेलिंग के नए तरीके का भांडाफोड़

#Posing as policemen, raiding hotels, new method of blackmailing exposed

जबलपुर में कुछ आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग का नया तरीका ईजाद किया है, इसमें आरोपी युवक पुलिसकर्मी बनकर होटलों में जाते हैं और वहां के रजिस्टर से वहां ठहर चुके लड़के-लड़कियों का नंबर हासिल कर लेते हैं, इसके बाद आरोपी होटल संचालक और लड़के-लड़कियों को फोन कर ब्लैकमेलिंग करते हैं, उनसे लाखों रुपए मांगते हैं और रुपए ना देने पर उनकी जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं, ऐसे ही एक मामले की शिकायत जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में संचालित होटल रॉयल मैरिज गार्डन के संचालक ने दर्ज करवाई है।आरोपियों के पुलिसकर्मी बनकर होटल में घुसने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, इस गिरोह के 4 युवक बीती 14 जून को होटल रॉयल मैरिज गार्डन पहुंचे थे जहां उन्होने होटल रजिस्टर की फोटो खींच ली थी आरोपियों ने ना सिर्फ रजिस्टर की एंट्री में गड़बड़ी बताकर होटल संचालक से 1 लाख रुपयों की मांग की बल्कि रजिस्टर में दर्ज लड़के-लड़कियों के नंबर पर फोन लगाकर उनसे भी एक-एक, दो-दो लाख रुपयों की राशि मांगी होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 2 आरोपियों को धर दबोचा जो नाबालिग हैं।पुलिस अधिकारी मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं। डीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि होटल मैनेजर की शिकायत पर जब जांच की गई तो चार लड़कों की के नाम सामने आए है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना संदीप दहिया है, पुलिस को यह भी आशंका है कि इस गैंग के सदस्यों ने इससे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिए होंगे। फिलहाल पुलिस अभी चार और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

#khushitimes, #jabalpur, #indianews, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,

Pages