डेनमार्क में कुरआन जलाने की घटना, तुर्की, पाकिस्तान और रूस ने किया कड़ा विरोध - World Media

Breaking

डेनमार्क में कुरआन जलाने की घटना, तुर्की, पाकिस्तान और रूस ने किया कड़ा विरोध

डेनमार्क में कुरआन जलाने की घटना, तुर्की, पाकिस्तान और रूस ने किया कड़ा विरोध

#Quran burning incident in Denmark, Turkey, Pakistan and Russia protest strongly

डेनमार्क में इस्लाम में पवित्र मानी जाने वाली क़ुरान जलाए जाने की घटना पर पाकिस्तान, तुर्की और रूस ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि "कुछ दिन पहले इस्लामोफ़ोब (इस्लाम से डरने वाले व्यक्ति) ने स्वीडन में पवित्र क़ुरान को जलाया था. डेनमार्क में उनके क़ुरान का अपमान करने की हरकत का पाकिस्तान कड़े शब्दों में विरोध करता है. ये बेहद मूर्खतापूर्ण और आक्रामक काम है

बार-बार हो रहे इस घिनौने काम से दुनिया भर के मुसलमानों के मन में ये साफ़ कर दिया गया है कि धार्मिक नफरत फैलाने और हिंसा उकसाने के लिए अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का दुरुपयोग किया जा रहा है विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि इसके बाद उस क़ानूनी ढांचे पर सवाल पैदा होता है जिसकी आड़ लेकर इस्लामोफ़ोब बच निकलते हैं और नफ़रत फैलाना जारी रखते हैं

#khushitimes, #latestnews, #world, 

Pages