इनकम टैक्स के ऑफिसर हुए गायब, आखिरी लोकेशन इस जगह की मिली
#Income tax officer disappeared, last location found in this place
खंडवा । जमीन के सिलसिले में खंडवा आए आयकर विभाग के अधिकारी के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है। तीन दिन से लापता अधिकारी का अब तक पता नहीं चल सका। मोघट पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज की है। उज्जैन में पदस्थ आयकर अधिकारी शेरसिंह गिनारे 24 जून को अपनी कार से खंडवा आए थे।
जमीन के सिलसिले में रुके थे इस जगह
बताया जाता है कि जमीन के सिलसिले में वे यहां रुके थे। दोपहर में देढ़तालाई मार्ग पर सिंगोट के पास जमीन देखने गए थे। इसके बाद से उनका कही पता नहीं चल सका। जब वे घर नहीं पहुंचे तो पत्नी ने मंगलवार को आइटी अधिकारी के पारिवारिक मित्र को सूचना दी। इसके बाद से सभी लोग उनकी तलाश में लग गए। इस मामले को लेकर मोघट थाना प्रभारी बृज भूषण हिरवे ने बताया कि सुनील मालवीय की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की है।
#khushitimes, #Madhyapradesh, #india, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,