10 करोड़ 72 लाख की धोखाधड़ी का मामला, पढ़िए पूरी खबर - World Media

Breaking

10 करोड़ 72 लाख की धोखाधड़ी का मामला, पढ़िए पूरी खबर

10 करोड़ 72 लाख की धोखाधड़ी का मामला, पढ़िए पूरी खबर

#10 crore 72 lakh fraud case, read full news

मध्य प्रदेश  :  कटनी माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित आयुध निर्माणी कटनी में दस करोड़ 72 लाख 66 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में आयुध निर्माणी के अधिकारी कि शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

 पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि आयुध निर्माणी के पास जो स्क्रैप होता है, उसको वो अलग-अलग कंपनी को निविदा के माध्यम से बेचते हैं। स्क्रेप को स्ट्रीप में बदलकर उसे वापस लेते हैं। इसी क्रम में दिल्ली कि एक कंपनी है, जिनके साथ अनुबंध किया गया था। कंपनी ने स्क्रैप तो ले लिया, लेकिन उसके बदले में कंपनी को जो स्ट्रीप वापस करनी थी, निर्माण करके उसे वापस नहीं किया गया।

करीब दस करोड़ रुपए की कीमत का स्क्रैप का भुगतान कपंनी नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आयुध निर्माण के अधिकारी रामानुज भट्टाचार्य कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजीव गुप्ता, राजमनी वर्मा और अंशुमन उप्पल के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। मामले की जांच शुरू कर दी है।

#khushitimes, #madhyapradesh, #katni, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,

Pages