फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लूट लिए 7 लाख रुपए भूखंड के नाम पर, पढ़िए पूरी खबर
#7 lakh rupees looted on the basis of fake documents in the name of plot, read full news
जबलपुर : रांझी थाना क्षेत्र बिलपुरा में शासकीय भूमि को अपना बताते हुए जालसाजों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फैक्ट्री कर्मी को भूखंड बेचकर 7 लाख रुपए हड़प लिए। फर्जी अनुबंध कर जमीन बेचने की जानकारी लगने पर पीड़ित द्वारा रांझी थाने में मामला दर्ज कराया गया। इस बीच पुलिस द्वारा जाँच शुरू की गई तो यह पता चला कि गनपत मिश्रा, सुमित कश्यप एवं प्रशांत त्रिवेदी ने इन्द्रजीत के अलावा नरेन्द्र प्रजापति से 6 लाख 51 हजार व ओमप्रकाश चक्रवर्ती से 6 लाख 51 हजार रुपए उक्त भूमि को बेचने के नाम पर लिए हैं। शिकायत के बाद गनपत और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रशांत की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार यूपी फिरोजाबाद के मूल निवासी इंद्रजीत सिंह ने एसपी टीके विद्यार्थी को एक शिकायत देकर बताया कि वह आयुध निर्माण फैक्ट्री में कार्यरत है और करौंदी में रहते हैं। आवास बनाने के लिए गनपत मिश्रा निवासी बजरंग नगर से बिलपुरा में 1 हजार वर्गफीट का भूखंड 5 सौ रुपए भूमि पी-3 रांझी थाना क्षेत्र बिलपुरा में शासकीय भूमि को अपना बताते हुए जालसाजों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फैक्ट्री कर्मी को भूखंड बेचकर 7 लाख रुपए हड़प लिए। फर्जी अनुबंध कर जमीन बेचने की जानकारी लगने पर पीड़ित द्वारा रांझी थाने में मामला दर्ज कराया गया। इस बीच पुलिस द्वारा जाँच शुरू की गई तो यह पता चला कि गनपत मिश्रा, सुमित कश्यप एवं प्रशांत त्रिवेदी ने इन्द्रजीत के अलावा नरेन्द्र प्रजापति से 6 लाख 51 हजार व ओमप्रकाश चक्रवर्ती से 6 लाख 51 हजार रुपए उक्त भूमि को बेचने के नाम पर लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,