फीमेल डॉग और उसके बच्चो खाने में मिलाकर दिया जहर, लाश उठा कर फेकी कचरे के डब्बे में - World Media

Breaking

फीमेल डॉग और उसके बच्चो खाने में मिलाकर दिया जहर, लाश उठा कर फेकी कचरे के डब्बे में

फीमेल डॉग और उसके बच्चो खाने में मिलाकर दिया जहर, लाश उठा कर फेकी कचरे के डब्बे में

#Poison mixed in food given to female dog and her children, picked up the dead body and threw it in the dustbin

जबलपुर में फीमेल डॉग और उसके बच्चें को जहर देकर मारने का वीडियो सामने आया है। घटना 27 जुलाई की है, जहां तीन व्यक्तियों के द्वारा गर्भवती डॉग को खाने में जहर मिलाकर दिया और फिर जब वह और एक अन्य डॉग मर गया तो कचरे गाड़ी में शव को रखकर फैंक दिया गया। डॉग को जहर देकर मारने की पूरी घटनाक्रम पास ही लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। डॉग लवर ने कैंट थाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की है। यह पूरी घटना वाजपेयी कंपाउंड की बताई जा रही है।

खाने में मिलाकर जहर दे दिया

27 जुलाई की दोपहर को तीन लोगों ने स्ट्रीट डॉग को खाने में मिलाकर जहर दे दिया। जहर मिला खाना के बाद दो डॉग की तड़प- तड़पकर मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद डॉग लवर में खासा आक्रोश है। डॉग लवर में आज कैंट थाना पुलिस पहुंचकर आरोपियों के फुटेज पुलिस को दिए और शिकायत दर्ज करवाई। डॉग लवर नेत्रा नाथन ने बताया कि वाजपेयी कंपाउंड में वह रहती है। उनके घर पर लगें सीसीटीवी कैमरे के एक घटना कैद हुई है। वीडियो तीन लोग आते है, उसमें से एक व्यक्ति जो कि हाथों में ग्लब्स पहना हुआ था। वह अपने पास से खाने की कुछ वस्तु निकालता है, और वहां घूम रहें डॉग्स को खिला देते है। जहर मिला खाना खाते हुए तीन में दो डॉग्स जिसमें एक गर्भवती थी, मौत हो जाती है।

डॉग्स को जहर दिया 

डॉग लवर नेत्रा नाथन ने बताया कि जिस व्यक्ति ने डॉग्स को जहर दिया है, उसका नाम कमलेश उर्फ राकेश काछी है, जबकि दो अन्य लोग है। तीनों ही युवक दोनों डॉग्स को मारने के बाद उसे उठाया और कचरे वाली गाड़ी में रखकर चले गए। इस घटना को लेकर डॉग्स लवर का कहना है कि दोषियों पर ना सिर्फ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाही की जाए बल्कि हत्या का मामला दर्ज किया जाए। नेत्रा ने बताया कि आरोपी से जब आज हमने पूछा तो उनका कहना था कि इसने कई लोगों को काटा है। जबकि आज तक कोई भी शिकायत करने वाला सामने नही आया है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 

डॉग लवर की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने कमलेश और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसआई का कहना है कि लिखित में शिकायत मिली है। एक आरोपी कमलेश के नाम का जिक्र किया गया है। शिकायत के साथ वीडियो फुटेज भी दिए गए है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop, 

Pages