स्वीडन सरकार से रिश्ते खत्म करने की मांग, मुस्लिम समुदाय ने दिया प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम एसपी को ज्ञापन
#quran burant in sweden Demand to end relations with Sweden government, Muslim community gave memorandum to SP in the name of Prime Minister and President
जबलपुर : भारत की संस्कृति हमे यह सिखाती है की सबके धर्म की इज्ज़त करनी चाहिए हिन्दू , मुस्लिम , सिख , इसाई हो भारत में सभी मिलजुल कर एक सामान रहते है हम भारत वासियों को यह सिखाया गया है की किसी के भी धर्म को बुरा बोलकर उस समाज की भावनाओं को आहत न पहुचाई जाये लेकिन मुसलमानों की भावनाओं को आहत पहुचाने का काम स्वीडन ने किया है स्वीडन की एसी हरकतों से आज भारत ही नहीं देश भर के मुसलमानों की भावनाएँ आहत हुई है इसी के चलते आज मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में स्वीडन सरकार से रिश्ते ख़त्म करने की मांग मुस्लिम समुदाय ने की है प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपकरयह है पूरा मामला
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में कुरान जलाने की घटना का विरोध देश में भी शुरू हो गया संस्कारधानी जबलपुर में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा इस दौरान एसपी कार्यालय के सामने मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने स्वीडन सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञापन सौंपते हुए देश के प्रधानमंत्री से स्वीडन देश की गवर्नमेंट से सभी तालुकात खत्म करने के आग्रह किया.. उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने वाला है.. अगर ऐसे देशों से तालुकात रखता है तो भारत की भी छवि खराब होगी.. ज्ञापन में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से अपील की है..जिसमे कहा है की स्वीडन देश से संबंध खत्म कर कुरान जलाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई कराने की अपील की आपको बता दें कि स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में 28 जून को मुख्य मस्जिद के सामने 37 वर्षीय एक युवक ने कुरान में आग लगाकर जला दी थी जिसके बाद से कई देशों में इसका विरोध शुरू हो गया है#khushitimes, #jabalpur, #quranburntinsweden, #india, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,