कर्ज ने ले ली एक और दंपती की जान, नर्मदा में मिले दोनों के शव
#Debt took another couple's life, bodies of both found in Narmada
जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम बम्हौरा-हिनौता से 28 जून को लापता हुए मालगुजार किसान दंपती के शव नर्मदा नदी में उतराते हुए मिले। किसान पर बैंक का कर्ज था, जिसके कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान के अनुसार ग्राम बम्हौरा-हिनौता निवासी किसान धर्मेन्द्र अपनी पत्नी संध्या के साथ 28 जून को बिना कुछ बताए घर से गायब हो गए थे। उनके गुमशुदा होने की रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस टीम को तलाश के दौरान धर्मेन्द्र की मोटरसाइकल धुंआधार के पास मिली। जिस पर यह आशंका जताई गई कि दोनों ने धुंआधार से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी है। पुलिस ने गोताखोर टीम की मदद से किसान धर्मेन्द्र व उनकी पत्नी संध्या की तलाश शुरू करा दी।
धर्मेन्द्र का शव शहपुरा स्थित नर्मदा नदी के माल कछार घाट में गत शाम उतराता मिला। बुधवार दोपहर मृतक धर्मेन्द्र की पत्नी संध्या का शव गऊबच्चा घाट में मिला। पुलिस ने शवों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है। दंपती का 15 साल का बेटा तथा 12 साल की बेटी है। संयुक्त परिवार में रहता था। बैंक से कर्ज लेने की जानकारी सामने आई है, जिसके संबंध में जांच जारी है।
#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,