ऐसे लोगों के हाथ में कभी नहीं टिकता पैसा, जानिए
#Money never stays in the hands of such people, know
आचार्य चाणक्य द्वारा रचित चाणक्य नीति में ऐसी कई बातें बताई गई हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के जीवनस्तर में सुधार आता है। चाणक्य नीति में उन्होंने कुछ ऐसे लोगों के बारे में भी बताया है जिनके हाथ में पैसा नहीं टिकता। आइए जानते हैं कि आचार्य चाणक्य के अनुसार, वह लोग कौन हैंकिसकी जेब में नहीं रुकता पैसा
चाणक्य नीति के अनुसार, जो व्यक्ति साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखता या गंदा रहता रहता है, मैले कपड़े पहनता है उसके पास कभी भी धन नहीं रहता। अगर कोई इंसान अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान नहीं रखता या फिर जिसके दांतो पर हमेशा गंदगी रहती है। ऐसा व्यक्ति भी पैसे की समस्या से जूझता है। क्योंकि मां लक्ष्मी भी स्वच्छ स्थान पर ही वास करना पसंद करती हैं।यह आदतें बनाती हैं गरीब
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में यह भी कहा कि जो व्यक्ति भुक्खड़ स्वभाव का होता है, अर्थात जिसका पूरा ध्यान केवल खाने पर रहता है ऐसा व्यक्ति भी धन की कमी से जूझता रहता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई व्यक्ति सूर्य निकलने से पहले अपने बिस्तर से नहीं उठता तो उसके हाथ में भी ज्यादा देर तक धन नहीं रुकता है। इसलिए अपनी ये आदतें आज ही बदल डालें।क्या काम कभी नहीं करना चाहिए
व्यक्ति पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। लेकिन जब उसके पास पैसा आ जाता है तो वह अपने बुरे दिन भूल जाता है। ऐसा करने पर मेहनत से कमाया धन नष्ट हो जाता है। चाणक्य के अनुसार, पैसों का घमंड न सिर्फ मां लक्ष्मी को नाराज करता है बल्कि अच्छे रिश्तों में भी दरार ला देता है। अहंकार व्यक्ति की बुद्धि भ्रष्ट कर देता है और सारा धन का नाश हो जाता है।
#khushitimes, #chanakyaniti, #lifestyle,