टाइटैनिक की सैर कराने वाली कंपनी ओशियनगेट ने किया काम बंद, अब नहीं करवाए जाएगी टाइटैनिक जहाज की सैर - World Media

Breaking

टाइटैनिक की सैर कराने वाली कंपनी ओशियनगेट ने किया काम बंद, अब नहीं करवाए जाएगी टाइटैनिक जहाज की सैर

टाइटैनिक की सैर कराने वाली कंपनी ने किया काम बंद, अब नहीं करवाए जाएगी टाइटैनिक जहाज की सैर

#Titanic tour company stopped work, now Titanic ship tour will not be done

वॉशिंगटन। टाइटैनिक की सैर कराने वाली कंपनी ओशियनगेट ने परिचालन बंद कर दिया है। इसी कंपनी के टाइटन पनडुब्बी में उत्तरी अटलांटिक में हुए विस्फोट में पांच लोग मारे गए थे।

इनमें नामीबिया से चीतों को भारत लाने में सहयोग करने वाले ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग, ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान, पनडुब्बी संचालक कंपनी ओसिएनगेट के मुख्य कार्यकारी स्टाकटन रश और पनडुब्बी के चालक पाल-हेनरी नार्जियोलेट शामिल हैं। ये लोग टाइटैनिक के मलबे को देखने गए थे। वॉशिंगटन के एवरेट से संचालित कंपनी के पास टाइटन पनडुब्बी का स्वामित्व था जिसको लेकर यह माना जा रहा है कि उसमें 18 जून को विस्फोट हुआ था।

वाणिज्यिक परिचालन बंद

कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने सभी अन्वेषण और वाणिज्यिक परिचालन को बंद कर दिया है। इस बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि वर्ष 1912 में बर्फ से टकराकर टाइटैनिक जहाज समुद्र में डूब गया था। ओशियनगेट कंपनी का पनडुब्बी टाइटन इसी जहाज टाइटैनिक के मलबे को दिखाता था।

#khushitimes, #world, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop, 

Pages