EOW को मिली 600 प्रतिशत आय से अधिक की सम्प्पति खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक के घर से - World Media

Breaking

EOW को मिली 600 प्रतिशत आय से अधिक की सम्प्पति खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक के घर से

EOW को मिली 600 प्रतिशत आय से अधिक की सम्प्पति खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक के घर से

#EOW got more than 600 percent income from the house of inspector of Food and Drug Department

जबलपुर : जबलपुर और सागर EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) की संयुक्त टीम ने खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक अमरीश दुबे के जबलपुर और सागर स्तिथ निवास पर शुक्रवार को छापा मारकर करोडो की सम्पति का खुलासा किया है। जबलपुर के विजय नगर शताब्दी पुरम स्टार पार्क में अमरीश दुबे के निवास पर सुबह जब EOW की टीम ने छापा मारा परिवार के सभी लोग घबरा गए। EOW को अमरीश दुबे का स्टारपार्क में आलिशान ड्यूप्लेक्स जिसकी कीमत तक़रीबन 90 लाख रुपये और दो चार पहिया वाहन भी मिले है। इसके साथ ही EOW नरसिंहपुर जिले की एक शुगर मिल में 90 रुपये के इन्वेस्टमेंट और दो प्लाट होने के दस्तावेज भी मिले है। EOW के अधिकारीयों ने बताया की खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक अमरीश दुबे की विभाग में पदस्थापना 2008 में हुए थी। 2011 में उन्हें जबलपुर का प्रभार मिला था, इसके बाद उनकी पदस्थापना सागर जिले में हो गई और उन्हें सागर के साथ जबलपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। EOW अमरीश दुबे के एक लाकर भी पता चला है जिसकी वो जाँच कर रहे है तक़रीबन अमरीश दुबे के आय से 600 प्रतिशत अधिक की सम्प्पति का पता चला है। जाँच भी जारी है।

#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop, 

Pages