नूंह में इंटरनेट सेवा 11 अगस्त तक रहेगी बंद - World Media

Breaking

नूंह में इंटरनेट सेवा 11 अगस्त तक रहेगी बंद

नूंह में इंटरनेट सेवा 11 अगस्त तक रहेगी बंद

#Internet service in Nuh will remain closed till August 11

नई दिल्ली । नूंह जिले में एक बार फिर इंटरनेट सेवा पर पाबंदी बढ़ा दी गई है। अब जिले में इंटरनेट सेवा 11 अगस्त तक बंद रहेगी। साथ ही प्रशासन ने नूंह में बुधवार को कर्फ्यू में चार घंटे की ढील देने का फैसला किया है। उधर, पिछले हफ्ते भड़की और बाद में गुरुग्राम तक फैली सांप्रदायिक झड़पों पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानों को लेकर हरियाणा पुलिस ने 29 मामले दर्ज किए हैं और सात लोगों को गिरफ्तार किया है। नूंह हिंसा के बाद जिले में तीन बार इंटरनेट सेवा को बाधित करना पड़ा है। हालांकि हालात अब सामान्य होने लगे हैं। बावजूद इसके इंटरनेट पर पाबंदी जारी रहेगी। मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी 11 अगस्त तक जिले में इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी। गत 31 जुलाई की हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा जिले में बंद की गई थी, जो चार अगस्त तक थी। इसे 8 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था। मंगलवार की रात क्षेत्रवासी इंटरनेट सेवा बहाल होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि अब आगामी 11 अगस्त तक जिले में इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी।

नूंह में बुधवार को कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इसे लेकर जिलाधीश की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोग आवाजाही कर सकते हैं।नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा पुलिस ने अब तक 113 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 305 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस 106 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि 31 जुलाई को मुस्लिम बहुल नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी। हिंसा के दौरान दो होमागार्ड सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही कई वाहनों में आग लगा दी गई थी।

#khushitimes, #nooh, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop, 

Pages