मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेशन पर शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना को देखकर वहां मौजूद लोगों की चीखें निकल पड़ी। दरअसल ग्वालियर रेलवे स्टेशन से नॉन स्टॉप कन्याकुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी। तभी एक बोगी से एक व्यक्ति उछलकर नीचे गिरा और सीधे रेल पटरियों के बीच में पहुंच गया। घटना में उसके दोनों पैर कट गए। घटना के शिकार व्यक्ति की पहचान रेलवे में ही कार्यरत TTI रमेश कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल में पदस्थ बताया जा रहा है। रमेश कुमार खुद किसी असावधानी या भ्रमवश दुर्घटना का शिकार हुआ या फिर किसी ने उसे ट्रेन से धक्का दिया? यह उसके होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
बताया जाता है कि कन्याकुमारी नामक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ग्वालियर में स्टॉपेज नहीं है। यह ट्रेन यहां से थ्रू निकल रही थी। सिग्नल भी था कि अचानक प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने देखा कि तेज गति से जा रही इस यात्री गाड़ी की बोगी से एक व्यक्ति हवा में उछलते हुए नीचे गिरा और उसके पैरों वाला धड़ गाड़ी के पहियों के नीचे आ गया। यह खौफनाक मंजर देखकर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसकी सूचना पाकर रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के अफसर और कर्मचारी तत्काल दौड़े। लेकिन तब तक युवक के दोनों पैर कट चुके थे। घायल हुआ व्यक्ति रेलवे का ही टीटी है, जिसका नाम रमेश कुमार बताया जा रहा है। घायल बेहोशी की हालत में है। इसलिए ज्यादा डिटेल नहीं मिल सकी है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।