चूहों ने बजा दिया बैंक का सायरन, परेशान पुलिस रात भर करती रही छानबीन - World Media

Breaking

चूहों ने बजा दिया बैंक का सायरन, परेशान पुलिस रात भर करती रही छानबीन


हरदोई। शाहाबाद में रात एक बजे अचानक से बैंक का सायरन बजने लगा। सायरन बजते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। इमरजेंसी सायरन बजने के बाद कोतवाली का पूरा पुलिस फोर्स बैंक की तरफ दौड़ पड़ा। बैंक कैशियर को बुलाकर घंटों छानबीन चलती रही, लेकिन कुछ नहीं मिला तो पुलिस के साथ बैंक कर्मियों ने भी राहत की सांस ली। इसके बाद पता चला कि चूहों ने सायरन वाला तार ही काट दिया था।बुधवार की देर रात लगभग 1 बजे बैंक का इमरजेंसी अलार्म एकाएक बजने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकल आए। घटना की सूचना पर पुलिस भी दौड़ी चली आई। शाहाबाद कोतवाली का पूरा फोर्स बैंक के बाहर खड़े होकर संदिग्ध की तलाश कर रहा था। काफी खोजने के बाद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद बैंक के कैशियर को रात में ही तलब कर लिया गया और रात में बैंक खुलवाई गई। बैंक में सघन चेकिंग अभियान चला, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक या संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि इस तफ्तीश के दौरान यह जरूर सामने आया कि बड़े-बड़े मोटे चूहों की शरारत ने इस अलार्म बजाने की घटना को अंजाम दिया और सबको हक्का बक्का कर दिया।

Pages