इंडिगो
के एक यात्री ने बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले लेह
जाने वाले विमान की आपातकालीन स्लाइड तैनात कर दी। जिससे हड़कंप मच गया।
हालांकि यह अनजाने में हुआ था। इंडिगो ने बयान में कहा कि उड़ान संख्या 6ई
5161 में दिल्ली से लेह जाने से पहले अनजाने में ही आपातकालीन स्लाइड तैनात
हो गई थी।

इंडिगो की उड़ान में आपातकालीन स्लाइड तैनात, विमान के लेह जाने से पहले मचा हड़कंप
Author Details
यहाँ न्यूज़ वर्ल्ड की जानकारी लिखें